डॉ गीत मिढा का मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल सेंटर में ऑन्कोलॉजी में एमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में चयन

Ranchi: डॉ गीत मिढा का चयन मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल सेंटर में सर्जिकल ऑनकोलॉजी में एम सी एच के सुपर स्पेशलिटी कोर्स में हुआ है। टाटा मेमोरियल सेंटर कैंसर चिकित्सा तथा शिक्षा में अग्रणी संस्थान है
डॉ गीत मिढा रांची के वरिष्ठ लेपरोस्कोपिक सर्जन व एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ सतीश मिढा के सुपुत्र है।
उन्होंने अपनी एमबीबीएस की शिक्षा के एम सी मनिपाल से की व एम एस स्नातकोत्तर की डिग्री सी एम सी वेल्लोर से प्राप्त की। वेल्लोर में पाठ्यक्रम में उन्हें अपने समूह में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार व सिल्वर स्कैलपेल प्राप्त हुआ।
परिवार व मित्रजनों ने डॉ गीत मिढा को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई दी है व जिस लगन से अब तक उन्होंने अपना मेडिकल कैरियर बनाया है उसमे आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं