झारखंड में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश आंदोलन की चेतावनी

Ranchi: लगातार कुछ दिनों से पूरे राज्य में लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा.राजेश गुप्ता छोटू ने गहरा आक्रोश प्रकट किया है।

कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भीषण गर्मी के वजह से एक तरफ लोगों का जीवन मुहाल है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गयी
है,राज्य के किसी भी जिले में जीरो पावर कट की स्थिति नहीं बन पाई है। गिरिडीह, चतरा,कोडरमा,गुमला,लोहरदग्गा, साहेबगंज,डाल्टेनगंज, दुमका,गढ़वा,लातेहार में औसतन आठ घंटे ही बिजली मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी राँची सहित कई जिलों में 12 घंटे बिजली ही लोगों को नसीब हो पा रही है अधिकारियों की नाकामी एवं गर्मी पूर्व तैयारी नहीं होने की वजह से एक तरफ जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ता है तो दूसरी तरफ सरकार की भी बदनामी होती है।
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा विभाग द्वारा लापरवाही कोई नई नहीं है, वोल्टेज का अप डाउन रहना, ट्रांसफार्मर जल गया तो कई दिनों तक उसका नहीं बनना, प्रोजेक्ट अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम 3 साल में भी अबतक पूरा नहीं होना और इस बाबत कंपनी को शो कॉज तक नहीं होना, पतरातू पावर प्लांट में 2 साल की देरी, ट्रांसमिशन लाइन का प्रोजेक्ट देरी होने की वजह से 1310 करोड़ का बजट बढ़कर 1700 का होना, सिकिदिरी हाईडल में हेराफेरी, आरएपीडीआरपी प्रोजेक्ट में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों पर भी कोई कार्रवाई नहीं होना यह सभी बिजली आपूर्ति में बाधक साबित होते रहे हैं और अधिकारी अपने अपने कारोबार में लगे हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा पूरे प्रदेश में बिजली की आंख मिचौली एक बहुत बड़ी और गंभीर समस्या बन कर उभर आई है ,कांग्रेस पार्टी माननीय मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग करती है. कांग्रेस जनों. का एक प्रतिनिधिमंडल इस बाबत मुख्यमंत्री एवं बिजली वितरण विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार एवं केके वर्मा से मुलाकात कर नियमित बिजली आपूर्ति व्यवस्थित करने की मांग करेगी अन्यथा बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने में भी पार्टी पीछे नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *