कोरोना की चौथी लहर को ध्यान में रख राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य करे सरकारः संजय सेठ

Ranchi: रांची के सांसद संजय सेठ ने आज मुख्यमंत्री है हेमन्त सोरेन को चिट्ठी लिख कर corona ki चौथी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य में मास्क पहनन अनिवार्य रुप से नियम लागू करने की मांग रखी।
सांसद संजय सेठ ने कहा corona ki चौथी लहर ने देश में दस्तक दे दी है कई राज्यों में महामारी से बचाव के लिए तमाम उपायों पर काम करना शुरू कर दिया है झारखंड में भी कोरोना की चौथी लहर को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पूर्व की तरह मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाए। साथ ही स्वास्थ सेवाओं के उन तमाम जरूरतों को सुदृढ़ किया जाए जिससे कि विषम परिस्थिति में महामारी से मजबूती के साथ निपटा जा सके सभी स्वास्थ केंद्र, अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं और अन्य आवश्यक उपकरणों की यथाशीघ्र आपूर्ति की जाए।
झारखंड में मास्क सभी लोग अनिवार्य रुप से पहने लोगों के बीच फिर से जन जागरूकता के साथ कड़ाई से इसका पालन किया जाना चाहिए साथ ही साथ अन्य स्वास्थ सेवाएं वह संसाधनों की भी सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पतालों में समीक्षा की जाए तथा आवश्यक उपकरण व अन्य आवश्यकताओं को व्यवस्थित करे ताकि चौथी लहर से हम सब आसानी से निपट सके।