रिम्स में शॉर्ट टर्म फेलोशिप पाठ्यक्रम का उद्घाटन

रांचीः रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर सभागार में मंगलवार को शार्ट टर्म फेलोशिप पाठ्यक्रम का मुख्य अतिथि एम्स, नई दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर(ब्लोस्टेटिक) डॉ एसएन दिवेदी एवं विशिष्ट अतिथि रिम्स पूर्व डीन प्रो. डॉ सतीश चंद्रा ने दीप जलाकर इस पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।
रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने पाठ्यक्रम की शुरुआत ओवर व्यू ऑफ द क्लिनिकल रिसर्च प्रोसेस से प्लेनरी सेशन से की। मुख्य अतिथि डॉ एसएन दिवेदी ने आइडेन्टिफाई गैप्स इन नालेज थ्रो सिस्टेमेटिक रिव्यू लिटरेचर शीर्षक से पाठ्यक्रम में जानकारी दी। इस मौके पर रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, डॉ पीके भट्चार्या, डॉ शेलेश त्रिपाठी, डॉ एसबी सिंह, डॉ अर्पिता राय, डॉ अनुपा प्रसाद एवं अन्य विभागाध्यक्ष एवं डॉक्टसर् उपस्थित थे। यह फेलोशिप पाठ्यक्रम तीन साल तक रिम्स द्वारा डीएचआर, आइसीएमआऱ, नई दिल्ली के सहयोग से करायी जायेगी। यह पाठ्यक्रम 19 अप्रैल से 30 अप्रैल, 18 मई से 31 मई एवं 13 जून से 25 जून 2022 तक करायी जायेगी। इस फेलोशिप प्रोग्राम में झारखंड के पांच मेडिकल कालेज के फैकल्टी एवं रेसिडेंट प्रतिभागी के रुप में शामिल होंगे। मुख्य वक्ता डॉ एसएन दिवेदी( पूर्व प्रोफेसर, एम्स नई दिल्ली) होंगे।