लालपुर थाना क्षेत्र में बस जल कर राख

रांची : लालपुर चौक के समीप खड़ी बस में आग लग जाने से बस जल कर राख हो गई. लालपुर थाना से 200 मीटर की दूरी पर हुई घटना दोपहर करीब 12.35 बजे हुई. घटना में किसी की प्राण हानि नहीं हुई है.
बस में अचानक आग लगाने के बाद लपटें इतनी जबरदस्त थी कि बस का अंदरूनी भाग जलकर राख हो गया. बताया जाटा है कि आग लगने के समय वहां आसपास कोई नहीं था. बस मालिक ने आशंका जताई है कि यह किसी शरारती तत्व की शरारत है. उन्होंने कहा कि जिस किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है, पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी. लालपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम पर अपराध दर्ज कर लिया है.
अग्निशमन विभाग ने आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेज दिया था. लेकिन तब तक बस का अधिकतर हिस्सा जल गया था. इससे पहले स्थानीय निवासी खुद आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे.
लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दे दी गई थी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में यदि किसी शरारती ने इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है तो उसे बख्सा नहीं जाएगा.