ताइवान में किए गए भूकंप के तेज झटके महसूस
(बीजिंग) : ताइवान में पिंगटुंग काउंटी के निकट शुक्रवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार आज ताइवान में पिंगटुंग काउंटी के निकट सुबह करीब 0723 बजे आए भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई है।
सीईएनसी निगरानी केंद्र ने बताया कि भूंकप का केन्द्र 21.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.00 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई में स्थित था।