बिगबी गरमाए , तो सोशल मीडिया पर निकली भड़ास

(मुंबई) : अमिताभ बच्चन के लाडले बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ आज रिलीज हो गई है। हर कोई इस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ़ कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही अभिषेक बच्चन अपनी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में थे। वहीं उनके पिता और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में अभिषेक के अभिनय को देखकर उनके मुरीद हो गए और इस फिल्म में उनके अभिनय को लेकर कई बार उनकी तारीफ़ भी की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा। ट्रोलर्स का कहना है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपने बेटे को प्रमोट कर के नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं।वहीं अब अमिताभ भी ट्रोलर्स पर भड़क गए और सोशल मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया-‘जी हां हुजूर, मैं करता हूं, बधाई, प्रचार, मंगलाचार। क्या कर लोगे?’

Abhishek Bachchan, Yami Gautam and Nimrat Kaur look released before trailer of Dasvi, trailer will come on this day - दसवीं के ट्रेलर से पहले स्टार्स का रिलीज हुई लुक, इस दिन
बता दें कि कुछ दिन पहले रिलीज हुए दसवीं के ट्रेलर को देखने के बाद अमिताभ ने बेटे अभिषेक बच्चन के अभिनय से प्रभावित होकर उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने पिता कि हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियां लिखी हैं।उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘दसवीं’ के ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए लिखा था-‘ मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे! हरिवंश राय बच्चन….इसके आगे बिग-बी लिखते हैं, ‘अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया!’
अमिताभ अक्सर अभिषेक बच्चन की खुलकर तारीफ़ करते हैं, जिसकी वजह से वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। वहीं वर्कफ़्रंट की बात कंरे तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, रनवे 34 , बटरफ्लाई आदि फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे।

खबरें एक नजर में….