आम सेवन के बाद नहीं खाने चाहिए ये 6 फूड, सेहत से जुड़ी हो सकती है गंभीर दिक्कतें

नई दिल्‍ली. गर्मियां अगर किसी का मनपसंदीदा मौसम है तो उसका एक कारण या कहें एक बड़ा कारण आम (Mango) को माना जा सकता है. मीठा-मीठा रसीला आम गर्मियों के पसीने और चिलमिलाहट को भूलने पर मजबूर कर देता है. बच्चे और बड़े सभी बड़े चाव से आम की आइसक्रीम(Ice Cream), शेक या आम को सादा काटकर खूब मजा लेते हैं. लेकिन, कई बार हम आम खाने में कुछ गलतियां कर देते हैं, जैसे वो फूड खा लेना जो आम के साथ रिएक्ट करते हों और पेट को या सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकते हों. आइए जानें ये फूड कौन से हैं.

आम के साथ ना खाए जाने वाले फूड (Foods to avoid eating with mangoes)
करेला (Bitter Gourd)
आम के तुरंत बाद करेला खाने से ये पेट में गड़बड़ी कर सकता है जिससे उल्टी आना, सांस लेने में दिक्कत होना या फिर चक्कर आने जैसी समस्या हो सकती है.

कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks)
आम में अच्छी खासी मिठास होती है, अगर आम के बाद कोल्ड ड्रिंक को पी लिया जाए तो शरीर का शुगर लेवल कई गुना बढ़ सकता है जोकि सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

पानी (Water)
आम खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए, इससे पेट में दर्द हो सकता है. आम खा लेने के कम से कम आधे घंटे बाद पानी पीना चाहिए.

मसाले (Spices)
मिर्च या मसाले वाली चीजें आम खाने के बाद खाई जाएं तो स्किन में खुजली या इरिटेशन पैदा कर सकती हैं.

दही (Curd)
दही को आम क्या किसी भी फल के साथ खाने से बचना चाहिए. ये फल के साथ खाए जाने पर टॉक्सिन, जुकाम और एलर्जी का कारण बन सकता है.

हॉट ड्रिंक्स (Hot Drinks)
कोल्ड ड्रिंक की ही तरह हॉट ड्रिंक भी आम के साथ नहीं पीनी चाहिए. इसका सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

खबरें एक नजर में….