श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आर्थिक संकट के समाधान को खोजने के वास्ते रजनीतिक दलों को नयी सरकार बनाने का दिया निमंत्रण
(कोलंबो) : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश की मौजूदा आर्थिक संकट का समाधान खोजने के वास्ते सोमवार को सभी राजनीतिक दलों को नयी सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दिया।
राष्ट्रपति के मीडिया विंग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा संकट कई आर्थिक कारणों तथा वैश्विक विकास का परिणाम है और देश के लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर इसका समाधान खोजना चाहिए।
बयान में कहा गया है कि देश की जरुरतों के परिप्रेक्ष्य में सभी नागरिकों और आने वाली पीढ़ियों की खातिर एक साथ काम करने का समय आ गया है। राष्ट्रपति ने संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने के लिए आमंत्रित किया है , ताकि इस राष्ट्रीय समस्या का समाधान निकाला जा सके।