बांदीपोरा से लश्कर-ए-तैयबा के पांच ओवरग्राउड वर्कर गिरफ्तार

बांदीपोरा । बांदीपोरा के विभिन्न स्थानों से सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकियों के मददगारों (ओवरग्राउड वर्करों) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने अश्टांगों निवासी इरफान अहमद भट, अरिन निवासी सज्जाद अहमद मीर, शारिक अहमद मीर और काजीपोरा निवासी इरफान अहमद जान को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो चीनी हथगोले बरामद किए गए हैं। इन सभी पर आतंकियों को सिम, रसद और अन्य सहायता पहुंचाने का आरोप है। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस ने पांचवां ओवरग्राउड वर्कर राख हाजिन इलाके से नाके के दौरान गिरफ्तार किया है। ओवरग्राउड वर्कर की पहचान अजीज भट निवासी हाजिन के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके कब्जे से भी एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया है। पुलिस पांचों ओवरग्राउड वर्करों की जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है।