भारत आए नेपाल के पीएम तथा पीएम मोदी ने किया नेपाल में Indian RuPay card लॉन्च
(नई दिल्ली) : तीन दिवसीय यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और पीएम मोदी ने हैदराबाद हॉउस में की मुलाकात | दोनों देशों के नेताओं ने भारत के जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच यात्री ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई तथा भारत सरकार केर लाइन ऑफ़ क्रेडिट के तहत निर्मित सोलु कॉरिडोर 132 केवी पवार ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन का बी उद्घाटन किया
कई अहम मुदों पर की चर्चा
नेपाल के पीएम देउबा के साथ बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा , ‘हमने अपने सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की , विभिन्न परियोजनाओं पर चाचा की और भविष्य के कहते पर भी चर्चा की | हम सहमत है की हमें बिजली क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए | दोनों देशों के प्रधानमंत्रीयों ने संयुक्त रूप से नेपाल के लिए RuPay कार्ड को भी लॉन्च किया | इस बारे में पीएम ने कहा , नेपाल में rupay कार्ड की शुरूआत हमारी वित्तीय कनेक्टिविटी में एक अध्याय जोड़ेगी | अभी तक RuPay कर का संचलन सिर्फ तीन देशों में किया जा रहा था | नेपाल चौथा देश है जहां अब आम नागरिक RuPay कार्ड का उपयोग कर सकता है |RuPay कार्ड भारत का स्वदेशी भुक्तान प्रणाली पर आधारित कार्ड है जिसे वीजा व मास्टर कार्ड की तरह प्रयोग किया जाता है | यह कार्ड विदेशी भुकतान प्रणाली पर आधारित है |
इन देशों में है प्रचलित RuPay कार्ड
RuPay कार्ड भारत के अतिरिक्त तीन और देशों में स्वीकृत है | 31 मई 2018 को सर्वप्रथम सिंगापूर में , उसके बाद 28 दिसंबर 2018 को भूटान में लॉन्च किया गया था ,वहीं इस के बाद 23 अगस्त 2019 को इसे संयुक्त अरब अमीरात में भी लॉन्च किया गया ,नेपाल चौथा देश है जहां अब भारतीय आम नागरिक रूपए कार्ड का उपयोग कर सकता है |