एमएसपी को निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू
(नई दिल्ली) : सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को निर्धारित करने को लेकर समिति गठित करने की प्रक्रिया चल रही है ।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार प्रधानमंत्री की इस संबंध में की गयी घोषणा के अनुरुप समिति गठित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा से प्रतिनिधियों के नाम मांगे गये हैं और उनके साथ सरकार की बातचीत चल रही है। उनके नाम आते ही प्रक्रिया तेज कर दी जायेगी । इस समिति में केन्द्र , राज्यों और किसान संगठनों आदि के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना है ।
उन्होंने प्राकृतिक खेती को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर जोर दे रहे हैं । पहले भी सरकार परम्परागत खेती कार्यक्रम के माध्यम से इस दिशा में कार्य कर रही थी । देश में करीब छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जैविक खेती की जा रही है और इसके उत्पादन का अधिकांश हिस्सा निर्यात किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि लगभग चार लाख हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की जा रही है और सरकार इसके लिए मिशन मोड में काम करने वाली है ।