पाकिस्तान सियासत में घमासान , इमरान खान और कितने दिन पाएंगे अपनी कुर्सी
(इस्लामबाद) : लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के अगले राजदूत होंगे व्हाइट हाउस ने कहा है कि एरिक गार्सेटी ‘भारत में अमेरिका के उत्कृष्ट प्रतिनिधि होंगे’। उन्हें ‘सीनेट में शीघ्रता से मत’ प्राप्त करना होगा।
व्हाइट हाउस की संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा- ‘राष्ट्रपति को मेयर गार्सेटी पर भरोसा है। उनका मानना है कि वह भारत में एक उत्कृष्ट प्रतिनिधि होंगे’।
उन्होंने कहा- गार्सेटी का नामांकन समिति में द्विदलीय समर्थन के साथ सर्वसम्मति से आगे बढ़ा और हम सीनेटरों के साथ जुड़े हुए हैं। साथ ही उनके नामांकन के लिए द्विदलीय समर्थन अर्जित करने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही यह भी मानते हैं कि उन्हें सीनेट में तेजी से वोट प्राप्त करना चाहिए।
अगले 48 घंटे पाकिस्तान के लिए काफी अहम
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद का कहना है कि अगले 48 घंटे काफी ज्यादा अहम हैं। इन 48 घंटे में राजनीतिक हालात एक नया मोड़ ले सकते हैं। उन्होंने देश को शनिवार की रात तक इंतजार करने के लिए कहा है।
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने गुरुवार को शाम 6 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बैठक बुलाई।
अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने उनके सीक्रेट लेटर वाले दावे को झूठा बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव के मामले में उनका कोई हाथ नहीं है।
चीन ने साफ किया है कि अगर पाकिस्तान में सरकार को अस्थिर करने के पीछे अमेरिका का हाथ है तो वो पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा।
मंगलवार को PTI सांसदों को लिखे एक लेटर में इमरान ने कहा- नेशनल असेंबली के सभी सदस्य वोटिंग से दूर रहेंगे या वोटिंग के दिन असेंबली की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
सोमवार को विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) ने पूर्व PM नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी बहस
पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी। इसके बाद 3 अप्रैल को वोटिंग के दौरान स्थिति साफ होगी कि पाकिस्तान में इमरान PM की पिच पर बने रहेंगे या आउट हो जाएंगे।
सीक्रेट लेटर सार्वजनिक करने पर हाई कोर्ट की रोक
इमरान के सीक्रेट लेटर पर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने चिट्ठी को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी। हालांकि, इस फैसले के पहले ही इमरान ये लेटर देश के चुनिंदा पत्रकारों और पार्टी के लोगों के साथ साझा कर चुके हैं। इससे पहले PM खान ने कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ये चिट्ठी संसद में पेश करेंगे।
पाकिस्तान के अगले PM शहबाज
पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान का इस्तीफा लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच इमरान के अलावा जो दूसरा शख्स सबसे चर्चा में है वो हैं शहबाज शरीफ। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
विपक्ष मजबूत, कप्तान कमजोर
विपक्षी दलों ने बुधवार को इस्लामाबाद के सिंध हाउस में मीटिंग कर रणनीति बनाई। खास बात ये थी कि मीटिंग में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सभी असंतुष्ट सांसदों समेत 196 मेंबर मौजूद थे। PTI के सांसद आमिर लियाकत हुसैन समेत 3 और सांसद भी विपक्ष के साथ खड़े नजर आए।
उधर, PTI के नेता फैसल वावडा ने कहा है कि पीएम इमरान खान की जान को खतरा है। उन्होंने इमरान को बुलेट प्रूफ शील्ड इस्तेमाल करने की सलाह दी। फैसल ने कहा कि विपक्ष इमरान की हत्या की साजिश रच रहा है, लेकिन इमरान बहादुर हैं। वे देश को दांव पर नहीं लगाएंगे और ना ही किसी के आगे झुकने देंगे।