बीरभूम हिंसा मामले को सीबीआई को सौंपे जाने पर, ममता हताश – संबित पात्रा
(नई दिल्ली) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने पर सुश्री बनर्जी हताश हैं।
तृणमूल कांग्रेस को तालिबानी भी कहा जाये तो भी अतिशयोक्ति नहीं
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस को तालिबानी मानसिकता कांग्रेस कहें तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीरभूम मामले में हम न्यायपालिका को धन्यवाद देते हैं। तीन दिन पहले सुश्री बनर्जी बीरभूम में जाकर भाजपा को घेरने की चेष्टा कर रही थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। न्यायालय को भी लगता है कि बंगाल में तो न्याय हो ही नहीं सकता।
नेता कर रहे अभद्र भाषा का प्रयोग
उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके विधायक भाजपा के समर्थकों को धमकाते है।
श्री पात्रा ने कहा “आज हमने अखबार में लेख पढ़ा कि 350 क्रूड बम बीरभूम में मिले हैं। पश्चिम बंगाल बम और बारूद के ढेर पर बैठा है। उसे सुलगाने का काम खुद तृणमूल के विधायक अपनी धमकियों से कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है। राज्य में हुए पिछले कई चुनाव में भी इस तरह की धमकियां दी गई थीं।”
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
उन्होंने ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कई राज्यों ने कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त किया, कुछ ने नहीं किया, यह राज्य सरकारों का निर्णय है, लेकिन नरसंहार का मजाक बनाना निंदनीय है।