सरकारी जमीन नहीं होने पर रहने के लिए गरीबों को खरीद कर देगी सरकार – मुख्यनत्री शिवराज सिंह चौहान

(छतरपुर) : छतरपुर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में आज मध्यप्रदेश के 5.21 लाख गरीब लोगों को मिली पक्की छत | इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपने उद्वोधन में कहा की “ऐसे गरीब भाई -बहन जिनके पास रहने की जमीन नहींहै | उन्हें कोई चिंता की बात नहीं है | आपको मुख्यमंत्री आवासीय भू -अधिकार योजना से रहने की जमीन दी जाएगी | तथा जहां सरकारी जमीन नहीं होगी ,तो वहां खरीदकर भी गरीबों को प्लॉट दिया जायेगा |  यह जनकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है |

 

खबरें एक नजर में….