योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शिवराज होंगे शामिल

(भोपाल) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज योगी आदित्यनाथ के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के समारोह में शामिल होंगे।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की कृपा से धन्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आज श्री योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे। इस अद्वितीय व दिव्य शपथ ग्रहण समारोह का मैं भी साक्षी बनूंगा। माननीय योगी जी के नेतृत्व में यूपी विकास व जनकल्याण की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करे, शुभकामनाएं!’
उत्तरप्रदेश में आज श्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथग्रहण करने वाले हैं।