रासायनिक और बायोलाजिकल युद्ध को लेकर अमेरिका ने दी रूस को चेतावनी

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवान ने रूस को धमकी दी है कि यदि रूस ने रासायनिक और बायोलाजिकल हथियारों का इस्तेमाल किया तो वह गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

जैक सुलीवान ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष निकलाई पतरुशेव को चेताया है कि अमेरिका रासायनिक और बायोलाजिकल युद्ध के बिलकुल खिलाफ है और वह ऐसी किसी कार्रवाई का सख़्ती से जवाब देना जानता है। मीडिया के एक सवाल के जवाब में सुलीवान ने यह नहीं बताया कि उन्होंने खुद फ़ोन किया था अथवा रूसी सुरक्षा सलाहकार की ओर से उनसे सम्पर्क किया गया था।

खबरें एक नजर में….