होली पर ट्राई करें ये आउटफिट, लुक मिलेगा ऐसा, सब बन जाएंगे दीवानें

नई दिल्ली। होली का त्योहार आते ही सभी पकवान से लेकर घर की साज सजावट में व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन इस व्यस्तता के बीच त्योहार के मौके पर रेडी होने के लिए भी समय जरूर निकालें। होली के मौके पर अगर सबसे अलग और खूबसूरत नजर आना है तो ट्रेंडी कपड़ों को लिस्ट में शामिल करें। वैसे तो त्योहारों के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट ही ज्यादा जंचते हैं। जिनमे कुर्ते से लेकर साड़ी और फ्लोई स्कर्ट शामिल रहती हैं। लेकिन इस बार आलिया भट्ट की सफेद साड़ियों ने काफी ज्यादा ट्रेंड किया है। जिसके बाद लड़कियां साड़ी पहनकर होली के मौके पर अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। तो इस त्योहार आप इन एक्ट्रेस के लुक से इंस्पायर हो कर रेडी हो सकती हैं।

इन दिनों बीटाउन एक्ट्रेस साड़ी में ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। इन लुक्स को अगर आप ट्राई करना चाहती हैं। तो आलिया भट्ट के साथ ही जैकलीन की साड़ी वाले लुक को भी आप ट्राई कर सकती हैं।

फिल्म के प्रमोशन के लिए रेडी जैकलीन ने लाल रंग की साड़ी का चुनाव किया है। जिस पर गुलाबी रंग के फ्लावर की डिजाइन बनी है। वहीं लाइनिंग वाले बॉर्डर के साथ जैकलीन ने इस साड़ी को पफ स्लीव वाले ब्लाउज के साथ मैच किया है। जैकलीन का ये लुक काफी इंस्पायरिंग है और होली के मौके पर आसानी से कॉपी किया जा सकता है।

वहीं इस साड़ी को जैकलीन ने कर्ली पोनीटेल के साथ मैच किया है। वहीं ईयरिंग्स के साथ ही हाथों में घड़ी काफी स्मार्ट लुक दे रही है। तो गर्ल्स इस होली इस लुक को आप जरूर ट्राई कर सकती हैं।

जैकलीन अपने साड़ी लुक्स से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। ऑर्गेंजा फैब्रिक की जैकलीन की ये मल्टीकलर साड़ी होली के त्योहार पर बिल्कुल परफेक्ट लगेगी। इस साड़ी को जैकलीन ने खुले बालों के साथ ही नूडल्स स्ट्राईप ब्लाउज के साथ मैच किया है। वहीं हाथों में ब्रेसलेट और लांग डैंगलर्स लुक को आकर्षक बना रहे हैं।