बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार में हुई बहस पढ़िए क्यों
(पटना) : बिहार विधानसभा में आज अप्रत्याशित घटना देखने को मिली जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच ही तीखी बहस हो गई ।
विधानसभा में जब लखीसराय का मामला उठा तो गर्माये नीतीश
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान लखीसराय से संबंधित एक मामले को सोमवार को फिर से उठाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से में आ गए और उन्होंने कहा कि इस मामले में इन्क्वायरी हो रही है और इसकी रिपोर्ट कोर्ट में जाएगी तब ये अधिकार आपको कैसे मिल गया कि परसों इस पर फिर मंत्री जवाब देंगे । ये पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन है । आपका ये काम नहीं है । इस तरह से नहीं चलेगा ।
वहीं, सभाध्यक्ष ने कहा कि आप ही फिर बताएं कि सदन कैसे चलेगा । मुख्यमंत्री ने सभा अध्यक्ष से कहा कि अपने इलाके के किसी मुद्दे को लेकर इस तरह हाउस में हस्तक्षेप नहीं कर सकते । आप ये नहीं कह सकते कि आज हो गया और आप फिर इसे बताएं । सदन संविधान और नियमों के हिसाब से ही चलना चाहिए ।