प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दबाव तो, प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर करदी हत्या
(अनूपपुर) : प्रेमिका शादी के लिए अपने प्रेमी पर दबाव बना रही थी, इसलिए प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। छह महीने बाद शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने शनिवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मंटोलिया निवासी क्रांति कोल का धनगवां निवासी अजय बिहारी पटेल के साथ करीब डेढ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका अपने प्रेमी को शादी करने को लिए दबाब बना रही थी। क्रांति कोल अलग जाति की थी। इसलिए अजय बिहारी पटेल उससे शादी नहीं करना चाहता था। इससे परेशान होकर प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अजय ने अपने साथी सुग्रीव कोल के साथ मिलकर 17 अक्टूबर 2021 को योजना बनाकर धनगवां स्थित क्रेसर खदान में बने कच्चे मकान में क्रांति कोल को ले गया, जहां मुंह दबाकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और कुछ ही दूरी पर स्थिति रामकुमार केवट के कुएं में शव को बोरी में भरकर, पत्थर से बांधकर फेंक दिया। लंबा समय बीत जाने के बाद 28 जनवरी 2022 को राजकुमार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खेत के कुएं में एक कंकाल तैर रहा है, जिस पर पुलिस ने पड़ताल की, तो पता लगा कि लापता क्रांति कोल का कंकाल है। पड़ताल के दौरान पुलिस ने क्रांति के प्रेमी अजय बिहारी पटेल को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया। पूछताछ में हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने प्रेमी अजय बिहारी और उसके साथी सुग्रीव कोल को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में उनि. सोनम सोनी, प्रवीण साहू, प्र.आर. विनोद पटेल, आर. पूर्णानंद मिश्रा, म.आर. प्रज्ञा गौतम व सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार एवं राजेन्द्र केवट का शामिल रहे।