उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश भाजपा में दिखी खुशी की लहर है, आप भी पढिए

(भोपाल )उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश भाजपा में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव नतीजों पर कहा कि अब देश में तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी। आतंकवाद और गुंडागर्दी करने वालों का राजनीति में स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास और गरीबों के कल्याण की जो योजनाएं चलाई गई हैं, उससे इन नतीजों के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया है कि जनता का उन पर पूरा भरोसा है।

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस दौरान शिवराज ने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार ने बेहतर काम किया है। इसी तरह उत्तराखंड, गोवा और अन्य राज्यों में योजनाओं को जमीन पर पहुंचाया गया। इन राज्यों में बीजेपी ने नया इतिहास रचा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों की सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं। पंजाब को छोड़ अन्य चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है। अगर रुझान परिणाम में तब्दील हो गए, तो बीजेपी के लिए ये बड़ी जीत होगी।

साफा पहन कर पहुंचे नरोत्तम, सज्जन ने कसा तंज
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा साफा पहन का विधानसभा पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसा- मोदीजी और योगीजी साफा बांधें तो समझ में आता है, लेकिन नरोत्तम जी ने साफा क्यों बांधा? इस पर नरोत्तम कुछ कहते, उससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. गिरीश गौतम ने जवाब दे दिया- बारात में सिर्फ दूल्हा साफा नहीं पहनता, बल्कि कई बाराती भी पहनते हैं।

गृहमंत्री ने पांच राज्‍यों के चुनावी रुझानों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्‍तर प्रदेश में भाजपा विराट बहुमत की ओर बढ़ रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास और राष्ट्रवाद का परचम लहरा रही है। जब उनसे विपक्षी नेताओं द्वारा ईवीएम ( EVM ) पर सवाल उठाने को लेकर उन्‍होंने कहा कि हम चाहते हैं कि विपक्ष इसी प्रकार से सवाल उठाते रहे और जनता विपक्षियों को पराजित करती रहे।

15, 252 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश
मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र जारी है। बुधवार को बजट पेश होने के बाद वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने 15 हजार 232 करोड़ रुपए से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। जिसमें मुख्यमंत्री के स्वेच्छा अनुदान के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। राष्ट्रीय पेंशन योजना में कर्मचारियों के अंशदान के लिए 742 करोड़, निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए 400 करोड़, अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 3 हजार 415 करोड़, टैरिफ अनुदान योजना के लिए 238 करोड़, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लिए 228 करोड़ और जल जीवन मिशन के लिए 610 करोड़ का प्रावधान किया गया।

ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का उठा मुद्दा
राजगढ़ में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का शून्यकाल में प्रियव्रत सिंह ने उठाया मुद्दा सरकार से तत्काल सर्वे कराने की की मांग। संसदीय कार्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को तत्काल सर्वे प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में किसानों की सरकार है। किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाएगी।

खबरें एक नजर में….