भोपाल में जिस जगह से शुरू हुआ था मोंतो का तांडव , वहीं लोग पहुंचे सैकड़ों की संख्या में अवैध कब्जा करने
37 साल पहले भोपाल के करोंद इलाके में जिस यूनियन कार्बाइड की केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारण हजारों लोगों की मौत हुई थी, उसी कैम्पस के पास सरकारी जमीन पर आज सुबह से ही अवैध कब्जा करने वालों की भीड़ जमा है। लोग पन्नियां, साड़ियों, रस्सियों को लकड़ियों से बांधकर कैम्पस में कब्जा करने में जुटे हुए हैं। दो सौ से ज्यादा लोग यहां की जमीन पर अतिक्रमण करने पहुंचे हैं।
दो दिन पहले अन्नू नगर के रहवासियों को रेलवे ने झुग्गियां हटाने के आदेश दिए थे। तीन दशक पुरानी इस बस्ती के रहवासियों ने रेलवे प्रशासन से छह महीने का वक्त मांगा था, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत बस्ती खाली करने को कहा था। इसके बाद कुछ रहवासी इस जमीन पर झुग्गियां बनाने पहुंचे हैं।