मकर राशि से इस राशि में प्रवेश करेंगे शनिदेव, इन 4 राशि वालों को होंगे कई लाभ
नई दिल्ली. किसी भी ग्रह का राशि में परिवर्तन करने से व्यक्ति के जीवन पर उसके शुभ और अशुभ(good and bad) प्रभाव देखने को मिलते हैं. साल 2022 में कई छोटे-बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, इसमें शनि देव भी शामिल हैं. ज्योतिष अनुसार इस साल 29 अप्रैल को मकर राशि(Capricorn) से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिष अनुसार शनि देव (Shani Dev) को आयु, दुख, रोग, पीड़ा, विज्ञान, ऑयल, तकनीकी, लोहा, खनिज तेल, कर्मचारी, सेवक, जेल आदि का कारक माना गया है. मान्यता है कि शनि के प्रभाव से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है. शनि व्यक्ति को धैर्यवान बनाकर जीवन में स्थिरता बनाता है.
बता दें कि शनि के राशि गोचर (zodiac transit) का प्रभाव वैसे तो सबी 12 राशियों पर पड़ता है लेकिन 4 उनमें से 4 राशियां ऐसीं हैं जिनको इस गोचर का विशेष रूप से फायदा (Benefit) होने वाला है. आइए जानें.
मेष राशि:
कुंडली के ग्यारहवें (इनकम) भाव में शनि का गोचरधन के मामले में लाभकारी साबित होने वाला है. आय में वृद्धि के आसार हैं. इतना ही नहीं, व्यापार में पूरे-पूरे लाभ मिलने की संभावना है. शराब, ऑयल, पेट्रोल, ट्रांसपोर्ट और लोहे से जुड़े व्यापारी को विशेष लाभ हो सकता है. वहीं, अगर कोई नई डील करने की सोच रहे हैं, तो कर सकते हैं. इस गोचर का आपकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और धन कुबेर की कृपा प्राप्त होगी.
वृष राशि:
ज्योतिष अनुसार कुंडली के दशम (कर्म, करियर) भाव में शनि के गोचर करने से कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन रहेगा. नई नौकरी का प्रस्ताव भी आ सकता है. वहीं, दूसरी ओर जॉब में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. इस गोचर के समय मेहनत का पूरा फल मिलेगा. बिजनेस वाले जातकों के लिए ये समय लाभकारी साबित होगा. लाभ कमाने के कई अवसर मिल सकते हैं. बता दें कि वृष राशि पर शुक्र देव का आधिपत्य होता है और शनि-शुक्र ग्रह में मित्रता का भाव है. इसलिए शनि का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी रहेगा.
मिथुन राशि:
शनि देव कुंडली के नवम (भाग्य) स्थान में गोचर करने से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. जिस काम की शुरुआत करेंगे, सफलता मिलेगी. वहीं, रुके हुए काम भी पूरे होंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में भी सफलता हाथ लग सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों के लिए भी ये समय काफी अनुकूल है. मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं और शनि ग्रह और बुध ग्रह में मित्रता होने के कारण ये गोचर आपके लिए अच्छा साबित होगा.
धनु राशि:
ज्योतिषियों का मानना है कि शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही शनि साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. वहीं, अगर किसी संपत्ति आदि में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. सैलरी में ग्रोथ के पूरे आसार हैं. वहीं, अगर किसी नए बिजनेस की प्लानिंग कर रहे हैं, तो निवेश के लिए ये समय एकदम अनुकूल है.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है. हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है. इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी.