पिछड़ा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्गवार आरक्षण के बता दिये गलत आंकड़े; कांग्रेस ने घेरा:
भोपाल- रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर ने राज्य में वर्गवार आरक्षण के आंकड़े गलत बता दिए। इसपर कांग्रेस ने मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर को घेर लिया और सवाल खड़े कर दिए। दरअसल एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कृष्णा गौर ने राज्य में एसटी को मिल रहे 20% आरक्षण को 12% बताया। उन्होंने कहा कि, ‘म.प्र. में अभी ओबीसी को 14%, एसटी को 12%,एससी को 16% तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10% आरक्षण मिल रहा है, इस प्रकार कूल 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहे हैं।’ जबकि उनके बताए आंकड़ों का कुल योग 52 प्रतिशत होता है। इतना ही नहीं, राज्य में वास्तविक वर्गवार आरक्षण के आंकड़े उनके बताए आंकड़े से थोड़े अलग हैं।
अभी म.प्र. में कितना वर्गवार आरक्षण मिल रहा है:
मध्यप्रदेश में वर्गवार आरक्षण का आंकड़ा वास्तविकता में उनके आंकड़े से थोड़ा अलग है। अभी राज्य में ओबीसी को 14%, एसटी को 20%, एससी को 16% तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10% आरक्षण मिल रहा है। ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण है जिसे सरकार ने स्टैंडिंग आर्डर निकालकर आने वाली सभी सरकारी भर्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को कहा है।
कांग्रेस ने घेरा,कहा- ‘भाजपा आरक्षण को लेकर कोई षड्यंत्र रच रही है’*:
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए सवाल किया और पुछज़ ”क्या कारण है कि भाजपा नेता लगातार एसटी वर्ग के 20% आरक्षण को कम बता रहे हैं? यह कोई बड़ी साजिश व षड्यंत्र तो नहीं है? और यदि यह साजिश व षड्यंत्र नहीं तो क्या भाजपा नेताओं में ज्ञान इतना कमजोर है कि वह आरक्षण को लेकर पत्रकार वार्ता तो ले रहे हैं लेकिन उन्हें ख़ुद यह नहीं पता कि मध्यप्रदेश में किस वर्ग को कितना आरक्षण मिल रहा है, जिम्मेदार मंत्रीयों को भी आरक्षण का ज्ञान नहीं? ऐसे लोग पद पर कैसे हैं?”
रिपोर्ट:- सचिन सिंह प्रभात
पोर्टल:- आज ख़बर