आप भी करने जा रहें नए घर में प्रवेश तो नए साल में बेहद शुभ रहेंगी ये तिथियां

नई दिल्‍ली. हर व्यक्ति की कामना होती है कि उसका अपना घर हो. लोग नए घर में अनेक प्रकार की आशाओं और उम्मीदों के साथ उप्रवेश करते हैं. नया घर किसी भी इंसान की यादों के सपने से बनता है. नए घर में जाने से पहले गृह प्रवेश किया जाता है. गृह प्रवेश के दौरान पूजा-पाठ और हवन किया जाता है. जिससे सुख और समृद्धि में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए. साल 2022 में गृह प्रवेश (Griha Pravesh Muhurat 2022) के लिए कई मुहूर्त हैं.

गृह प्रवेश मुहूर्त 2022 (Griha Pravesh 2022)
जनवरी इस माह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं.

फरवरी- 5, 6, 10, 11, 18, 19 और 21

मई- 2, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 20, 25 और 26

जून- 1, 10, 11, 16, 22 और 23

दिसंबर- 2, 3, 4, 8, और 9

गृह प्रवेश में रखें इन बातों का ध्यान
मुहूर्त चिंतामणि ग्रंथ के मुताबिक माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ मास गृह प्रवेश के लिए शुभ हैं. चातुर्मास की अवधि में नए घर में प्रवेश निषेध माना गया है. पौष मास में गृह प्रवेश करना शुभ नहीं होता है. मांगलवार के दिन गृह प्रवेश से बचना चाहिए. विशेष परिस्थितियों में शनिवार और रविवार के दिन भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. इसके अलावा शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथि गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माना गया है.

-पंचांग के मुताबिक मार्च में सूर्य के अस्त होने के कारण गृह-प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. इसके अलावा जनवरी, अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में भी गृह-प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं.

-शास्त्रों के मुताबिक शुभ मुहूर्त और शुभ तिथि में गृह-प्रवेश करना मंगलदायी होता है. साथ ही उस घर में रहने वाले व्यक्तियों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहता है. ऐेसे में अगर आप भी सपनों के घर में प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश कर रहे हैं तो ऊपर दी गई तिथियां शुभ साबित होगी.

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं । यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

खबरें एक नजर में….