भारत में कोरोना के तीसरी लहर का आगमन

देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें सचेत रहना होगा भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमित संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह तीसरी लहर का आगमन है पिछले 24 घंटे में 90,928 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

जिन्होंने कोरोना के दोनों डोज के वैक्सीन लगवा लिए हैं उन्हें भी यह संक्रमित कर रहा है ऐसे में 60 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों को तीसरी डोज देने की बात चल रही है। यह एक बूस्टर डोज होगा। पर वैक्सीन से भी हमें वह सुरक्षा नहीं मिल पा रहा है। तो ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि जब भी हम कहीं बाहर जाएं तो माक्स लगाकर रखें 2 गज की दूरी का हमेशा पालन करते रहें।  सैनिटाइजर का उपयोग करें और भीड़ वाली जगह पर ना जाए।

देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है। कई राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। अगर इसी प्रकार कोरोना के केस बढ़ते रहें तो हो सकता आने वाले दिनों में देश में संपूर्ण लॉक डाउन लगाया जा सकता है। ऐसे में जरूरी है माक्स हमेशा लगाए रखें और जरूरी दिशा निर्देश का पालन करते रहे।

खबरें एक नजर में….